पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने किया पौधारोपण
हरिद्वार / चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ, चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण कर्मचारी संघ, लेब टैक्नीशियन एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन बहाल किए जाने का समर्थन करते हुए राष्ट्री पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर मेला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक परिसर में पौधारोपण किया। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एसपी चमोली, प्रदीप मौर्य, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, जिला मंत्री राकेश भँवर ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करनी चाहिए। जिससे सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी सम्मानजनक तरीके से जीवन यापन कर सके। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.राजेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.मनोज द्विवेदी, डा.हरीश चंद्र कौशिक, डा.निशात अंजुम,राखी जितवान, दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भँवर, प्रदीप मौर्य, उमेश सैनी,संजीव जोशी, रूपेश कुमार, छत्रपाल सिंह, आशुतोष गैरोला, ताजबर सिंह, चंद्रप्रकाश आदि शामिल रहे।