श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा को सौंपा चेक
हरिद्वार / मंगलवार से शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था के लिए मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की और से प्रशासन को 20 लाख रुपए का सहयोग दिया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा को 20 लाख रुपये का चेक सौंपा। साथ ही कांवड़ मेले में आने वाले शिव भक्तों से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। पिछले वर्ष भी कांवड़ मेले में मोबाइल टॉयलेट के लिए मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 15 लाख रुपए का सहयोग प्रशासन को दिया गया था। मोबाइल टॉयलेट से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हुई और मेला क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने में भी मदद मिली। कांवड़ मेले के लिए भी प्रशासन ने दिल्ली से मोबाइल टॉयलेट मंगाए हैं। एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा को चेक सौंपते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न कराने के बाद प्रदेश के युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ मेले में देशभर से आने वाले शिव भक्त श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से देशवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है। हम सब का भी दायित्व बनता है कि इस अभियान को साकार करें। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि बीते वर्ष की तरह इस साल भी मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से कांवड़ मेले में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल टॉयलेट के लिए प्रशासन को सहयोग दिया गया है। श्रीमहंत ने कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों से अपील करते हुए कहा कि मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने में सभी श्रद्धालु अपना सहयोग दें। किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा गंदगी गंगा में प्रवाहित ना करें। श्रीमहंत रविंद्रपुरी का आभार जताते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल ने कहा कि जन कल्याण के कार्यों में श्रीमहंत रविंद्रपुरी और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट सदैव तत्पर रहते हैं। कांवड़ मेले जैसा विशाल आयोजन सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से ही संपन्न होता है। एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा ने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट का सहयोग अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणादायक है। इस अवसर पर मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा, दिगम्बर राज गिरी भी मौजूद रहे।