उत्तराखण्ड हरिद्वार

भारी बारिश के चलते शहर के तमाम इलाकों में हुए जलभराव से लोगों ने झेली परेशानी


हरिद्वार / रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर के तमाम इलाकों में जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पहली बरसात में तमाम इलाकों में हुए जलभराव ने बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई कराने के नगर निगम के दावों की पोल भी खोल कर रख दी। रविवार सवेरे शुरू हुई बारिश के चलते भगत सिंह चैक रेलवे पुलिया, चंद्राचार्य चैक, सिटी हाॅस्पिटल, पुराना रानीपुर मोड़ की सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी भर गया। जिससे सड़कें तालाब बन गयी। बहादराबाद बाल्मिकी बस्ती, कनखल में लाटोवाली व कृष्णानगर, दीप पब्लिक स्कूल बहादराबाद के समीप, भारत माता मंदिर के पास रानीगली, हरिद्वार बस स्टैण्ड, मॉडल कॉलोनी में भी जलभराव हुआ। कनखल के कृष्णानगर, न्यू हरिद्वार, विवेक विहार, माॅडल कालोनी में बरसाती पानी घरों में घुसने कीमती सामान खराब हो गया। दुकानों में भी बरसाती पानी घुस गया। ज्वालापुर में रेलवे अंडरपास, कटहरा बाजार, जुमा मस्जिद, झंडा चैक, जटवाड़ा पुल, अंसारी मार्केट, सूर्या नगर, भेल सेक्टर वन मार्केट में जलभराव होने से व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ा।