उत्तराखण्ड हरिद्वार

जिला जज के नेतृत्व में जनपद में वृहद स्तर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान, अभियान में न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल


हरिद्वार / उच्च न्यायालय नैनीताल एवं शहरी विकास विभाग उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में रविवार को जिला जज सिकन्द कुमार त्यागी के नेतृत्व में जनपद में वृहद विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिला जज सिकन्द कुमार त्यागी ने रोड़ीबेलवाला से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। स्वच्छता अभियान के तहत जगह-जगह से पाॅलीथीन, रैपर, कागज, कपड़ों के चीथड़े आदि एकत्र कर और अलग-अलग थैलों में भरकर कूड़ा निष्पादन केन्द्र भेजा गया।
स्वच्छता अभियान के संचालन के लिये जिला नोडल नोडल अधिकारी बनाए गए मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, नोडल अधिकरी ग्रामीण क्षेत्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह सहित तमाम न्यायिक अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। इसके अतिरिक्त चयनित स्थानों में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गयी थी।
व्यापक स्वच्छता अभियान के तहत रोड़ीबेलवाला, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, अधिकारी कर्मचारी आवास रोशनाबाद, सलेमपुर गांव, दीप गंगा से आईएमसी चैक, नवोदय चैक से सिडकुल चैक, गुरूकुल कांगड़ी से प्रेमनगर आश्रम, नहर पटरी कांवड़ मार्ग, चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास साप्ताहिक पीठ बाजार, बहादराबाद महाराणा प्रताप चैक से एसआर नर्सिंग होम, रूड़की में रेलवे स्टेशन, कांवड़ पट्टी, नगरपालिका मंगलौर में रोडवेज बस अड्डा, नगर पंचायत पिरान कलियर में दरगाह के बाहरी क्षेत्र, नगर पंचायत झबरेड़ा में अमन जलान चैक, नगर पंचायत लण्ढौरा में रेलवे स्टेशन पर, नगर पंचायत ईमलीखेड़ा में शमशान घाट रोड, नगर पंचायत पाडली गुर्जर में रेलवे अण्डर पास, नगर पंचायत ढण्ढेरा में वार्ड नं.1 शिव चैक, नगर पंचायत रामपुर में मण्डी, नगर पंचायत भगवानपुर में मुख्यालय भगवानपुर, मण्डी क्षेत्र, नगरपालिका लक्सर में सीमली वार्ड नं.9 लक्सर रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने, सलेमपुर बक्काल वार्ड न.9 शिव मन्दिर चैक, नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में सुठारी अम्बेडकर चैक, ब्लाक बहादराबाद के ग्राम पंचायत आन्नेकी, ब्लाक रूड़की के ग्राम पंचायत बेलड़ा, ब्लाक नारसन के ग्राम पंचायत कुरड़ीं, ब्लाक खानपुर के ब्लाक खानपुर कार्यालय एवं दल्लावाला कन्या महाविद्यालय, ब्लाक लक्सर में ग्राम पंचायत ढाढकी ढाणा, भूरनी खतीरपुर कुआखेड़ा रोड तालाब के समीप, ब्लाक भगवानपुर में ग्राम मण्डावर के पंचायत घर एवं चुड़ियाला मोहनपुर में पंचायत घर चुड़ियाल मोहनपुर आदि स्थानों पर साफ सफाई करने के साथ जागरूकता रैलियां, पेण्टिंग एवं स्लांेगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम हरिद्वार एवं बीइंग भागीरथी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान की थीम पर स्लोगन, पोस्टर पेण्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों आरूश सिंह, अस्विता शर्मा, विवान चैहान, अनन्या, साक्षी, दिव्या, सिद्धान्त जैन, काव्यांश कपूर, तनूश्री मालवीय, शिवानी, रूद्राक्ष, श्रिया, रौनक धवन आदि के उत्साहवर्द्धन हेतु जनपद न्यायाधीश सिकन्द कुमार त्यागी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री संगीता आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन एवं एमएनए दयानन्द सरस्वती ने प्रमाण पत्र एवं नकद धनराशि प्रदान की।
स्वच्छता अभियान के दौरान आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये आनन्दमयी सेवा सदन की छात्राओं ने विष्णु घाट पुल के निकट स्वच्छ भारत समृद्ध भारत, हम सबका एक नारा-स्वच्छ हो हरिद्वार हमारा, नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी।