उत्तराखण्ड हरिद्वार

भारतीय किसान यूनियन भानु का अधिवेशन संपन्न, किसानों से किए वादों को पूरा करे सरकार-ठाकुर भानु प्रताप सिंह


हरिद्वार, 15 जून। अलकनंदा घाट पर आयोजित भाकियू भानु के तीन दिवसीय अधिवेशन के अंतिम दिन किसान संगठन ने प्रस्ताव पारित कर किसान आयोग का गठन, स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने, एमएसपी पर गारंटी कानून लागू करने, बिजली दरों में कटौती व उपज का सही दाम दिलाने की मांग की। किसानों से संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान करते हुए भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि एकजुट होकर संघर्ष करने से ही किसानों की समस्याएं दूर होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पायी है। सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने, एमएसपी पर गारंटी देने सहित किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। चीनी मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसान भटक रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महंगी बिजली दरों और आसमान छूते डीजल के दामों की वजह से किसानों को खेती करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की नीतियों के चलते लघु व मझौले किसान सर्वाधिक कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं। सरकार को अपने वादे पूरे करते हुए किसानों की समस्याओं को दूर करना चाहिए। उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने के बजाए सरकार को किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेती किसानी से जुड़े मुद्दों को लेकर यूनियन का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव नितिन चैधरी, राज सिंह चैधरी, सचिन चैधरी प्रदेश अध्यक्ष युवा, देवेश राणा उत्तराखण्ड प्रभारी, प्रदेश महासचिव विनय, प्रदेश सचिव विकास, राष्ट्रीय महासचि दीया बहेल, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीता अरोड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजु सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला अध्यक्ष भागमल, ब्लाॅक अध्यक्ष सुनील, जिला सचिव सोनू, मनोज गुप्ता, शौर्य गुप्ता, ज्ञानचंद प्रजापति, कादिर आदि सहित तमाम पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।