उत्तराखण्ड हरिद्वार

देवभूमि अस्पताल के चिकित्सक ने किया ढाई वर्षीय बच्चे का सफल इलाज, इंफेक्शन से बच्चे की छाती में जम गयी थी पस, निकलने बाद बच्चा हुआ पूरी तरह स्वस्थ


हरिद्वार / न्यू देवभूमि हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर के चिकित्सक ने एक ढाई साल के बच्चे की जटिल बीमारी का सफल इलाज किया। इलाज के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। कुछ दिन पहले रुड़की निवासी ग्रामीण अमित के ढाई साल के बच्चे की तबियत बिगड़ गई थी। इंफेक्शन के कारण उसकी छाती में पस भर गयी थी। अमित ने रुड़की के कई अस्पतालों में बच्चे का इलाज कराया। लेकिन बच्चा स्वस्थ नहीं हो सका। इसके बाद रुड़की के एक चिकित्सक ने अमित को एम्स और जौलीग्रांट जैसे बड़े हॉस्पिटल में जाने की सलाह दी। आर्थिक तंगी के चलते अमित हायर सेंटर तो नहीं जा सका। लेकिन किसी तरह वह हरिद्वार के न्यू देवभूमि हॉस्पिटल में बच्चे को लेकर पहुंच गया। अस्पताल में मौजूद बाल रोग विशेषज्ञ डा.अनुज ने बच्चे का इलाज शुरू किया। शुरुआती जांच में सामने आया कि बच्चे की छाती में इंफेक्शन के कारण पस भर गया और इसी कारण उसका बुखार भी नही उतर पा रहा था। डा.अनुज ने ट्यूब के माध्यम से बच्चे की छाती से पस निकालना शुरू किया तो शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आई। डा.अनुज ने बताया कि सावधानीपूर्वक उन्होंने ट्यूब डालकर बच्चे की छाती से सारा पास निकाल दिया। तीन से चार दिनों में ही बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे का इलाज करना उनके लिए बड़ी चुनौती थी। क्योंकि इस तरह से ट्यूब के माध्यम से पस निकालने से बच्चे की जान के लिए खतरा भी हो सकता था। लेकिन अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। वही बच्चे के पिता अनुज ने बताया कि देवभूमि हॉस्पिटल के चिकित्सक उनके लिए ईश्वर से कम नहीं है। क्योंकि वे उम्मीद छोड़ चुके थे। लेकिन अब उनका बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।