उत्तराखण्ड हरिद्वार

सोशल मीडिया पर तमंचे संग वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा भारीपुलिस ने तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल


हरिद्वार / सोशल मीडिया पर तमंचे लहराते हुए वीड़ियो वायरल करना युवक को भारी पड़ गया। वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को तमंचा, कारतूस व मोबाइल संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अरुण पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बाबरी थाना बाबरी जिला शामली यूपी हाल ब्रहमपुरी रावली महदूद ने तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना सिडकुल पुलिस ने उसे ब्रह्मपुरी स्थित एटीएम के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व मोबाइल बरामद किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाईश कर रोब गांठने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान का लगातार जारी है। अभियान के तहत अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया फोटो वीडियो डालने वाले दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।