उत्तराखण्ड हरिद्वार

सेवा गंगा फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपणसामूहिक प्रयासों से ही पर्यावरणीय असंतुलन दूर होगा-दीपक तालियान


हरिद्वार / विश्व पर्यावरण दिवस पर सेव गंगा फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया। सेवा गंगा फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक तालियान ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम 15 जुलाई तक चलेगा। इस वर्ष संस्था की और एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय कियाग गया है। बैरागी कैंप में गंगा किनारे पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत कर दी गयी है। दीपक तालियान ने कहा कि पृथ्वी पर आबादी निरंतर बढ़ रही है। पौधारोपण करने के बजाए पेड़ों का कटान अधिक किया जा रहा है। जिससे पर्यावरण लगातार असंतुलित हो रहा है। जिसका सीधा असर मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ऐसे में प्रति व्यक्ति का कर्तव्य है कि एक पौधा अवश्य लगाएं और वृक्ष बनने तक लगाए गए पौधे की देखभाल करें। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही पर्यावरणीय असंतुलन दूर होगा। जिसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को भी मिलेगा। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह चैहान, सचिन डागर, स्वामी सूर्यनंद गिरी, संजीव तेवतिया, मनीष चैधरी, सुमित पाल, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।