

शिवडेल पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम ने आचार्यकुलम को 55-16 के भारी अंतर से हराया। बालिका वर्ग में आचार्यकुलम ने डीएवी को 42-32 से शिकस्त दी। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में डीएवी ने पहले क्वार्टर से ही आक्रामक शुरुआत की और आचार्यकुलम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
एक के बाद एक सटीक पास और दमदार अटैक से डीएवी ने स्कोर को तेजी से बढ़ाया और मैच 55-16 के भारी अंतर से अपने नाम किया। बालिका वर्ग के मुकाबला में डीएवी और आचार्यकुलम की टीमों के बीच पहले हाफ तक मुकाबला बराबरी पर चलता रहा। तीसरे क्वार्टर में आचार्यकुलम की टीम ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। मैच के अंतिम मिनटों में डीएवी की वापसी की कोशिश नाकाम रही और आचार्यकुलम ने 42-32 से जीत दर्ज की।