उत्तराखण्ड हरिद्वार

श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार / मायापुर स्थित भवन में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि के अवसर पर महानगर कांग्रेस द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित की सभा की अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चैधरी ने की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर देश को आगे ले जाने का काम करेंगे प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर एंव पूर्व अध्यक्ष ओपी. चैहान ने कहा कि नेहरू को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके द्वारा देश के निर्माण के लिए स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन से लेकर देश की आजादी के बाद देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी संस्थानों का निर्माण कर देश को आगे बढ़ाने मे उनकी भूमिका को जन- जन तक पहुंचाने का काम करें, पार्षद राजीव भार्गव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोम त्यागी ने कहा कि पंडित जवाहरलालन नेहरू ने 1947 में जब देश आजाद हुआ तब हमारे देश में सुई भी नहीं बनती थी और पंडित नेहरू के दूरदर्शी नेतृत्व में हमनें सरकारी संस्थानों का निर्माण कर देश के विकास की नींव रखी, श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से मुकुल जोशी, जिला महासचिव यूथ कांग्रेस शुभम जोशी, भूपेंद्र पटुवर, ब्लाक अध्यक्ष विकास चंद्रा, जतिन हाण्डा, रकित वालिया, राजेन्द्र भारद्वाज, विजय प्रजापति, धनीराम शर्मा नीटू, रियाजुल अली, मनीष सैनी, हरद्वारी लाल, सोनू लाला, राजेन्द्र जाटव, ओम मलिक, अशोक गुप्ता, नरेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मण हाण्डा, संजय वाल्मीकि मौजूद रहे।