उत्तराखण्ड हरिद्वार

अंडर 19 जिला क्रिकेट लीगपहले मैच में जिमखाना ने राईजिंग स्टार को 9 विकेट से हराया


हरिद्वार / जिला क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग का पहला मैच जिमखाना क्रिकेट एकेडमी एवं राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के मध्य प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के मैदान पर खेला गया। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने नौ विकेट से पहला मैच जीता। लीग का शुभारंभ डीपीएस दौलतपुर के एमडी व डीसीए के उपाध्यक्ष विकास गोयल ने किया। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विकास गोयल ने कहा कि खेल के प्रति सच्ची निष्ठा रखते हुए कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ अपने खेल को निखारकर बड़े स्तर पर सफलता हासिल की जा सकती है। आईपीएल इसका जीता जागता उदाहरण हैं। जिसमें हरिद्वार के दो खिलाड़ी आकाश मधवाल मुंबई इंडियन टीम, राजन चैधरी राॅयल चैलेंजर बैंगलौर की टीम में खेल रहे हैं। आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है।
अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के पहले मैच में टाॅस जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने जीता और राईजिंग स्टार एकेडी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राईजिंग स्टार टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में 25 ओवर में 80 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से देव ने 16 और विनीत ने 19 रन का उल्लेखनीय योगदान किया। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी तरफ से गौरव यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक बनायी। गौरव यादव के अलावा हिमांशु भारद्वाज ने 3, प्रभाकर ने 2 विकेट लिए। जिमखाना ने 17.5 ओवर में 81 रन का लक्ष्य हासिल कर नौ विकेट से मैच जीत लिया। जिमखाना की तरफ से अजय कुमार ने 51 नाबाद, हिमांशु भारद्वाज ने 20 रन बनाए। राईजिंग स्टार की तरफ से निकित कुमार ने एक विकेट लिया। मैच में योगेश कुमार, राहुल गुप्ता ने अंपायरिंग व स्वतंत्र कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभायी।
एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग में जिले के विभिन्न ब्लाॅकों की 19 टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस अवसर पर चंद्रमोहन, कुलदीप असवाल, रचित कुमार, अनिल खुराना, वीरेंद्र सिंह, अंकेश भाटी, धर्मवीर सिंह, प्रकेश, अभिनव, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।