उत्तराखण्ड हरिद्वार

उत्तराखंड संस्कृत विवि में किया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार / उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के ‘एंटी ड्रग सेल‘ द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण द्वारा किया। इस अवसर पर ‘नशा मुक्त उत्तराखण्ड‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। भाषण प्रतियोगिा में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने प्रतिभाग करते हुए विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में मृत्युञ्जय, चन्द्रमोहन एवं ब्रजेश जोशी अव्वल रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ज्योतिष विभागाध्यक्ष डा.रतनलाल एवं वेद विभागाध्यक्ष डा.अरुण मिश्र शामिल रहे। कार्यक्रम के संयोजक एवं नोडल अधिकारी डा.प्रकाश चन्द्र पंत ने अतिथियों का स्वागत किया और नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को विशाल स्वरूप देने के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों ने नशा मुक्त भारत राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डा.अरविंद नारायण मिश्र, डा.सुमन प्रसाद भट्ट, डा.बिंदुमती द्विवेदी, डा.मीनाक्षी सिंह रावत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।