उत्तराखण्ड हरिद्वार

लघु व्यापारियों ने किया नगर निगम में प्रदर्शन


हरिद्वार / लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में भगत सिंह चैक सेक्टर-2 बैरियर वेंडिंग जोन के लाभार्थियों की सूची का प्रकाशन, सभी चयनित वेंडिंग जोन में साईनबोर्ड लगवाने, पुल जटवाड़ा वेंडिंग जोन के लाभार्थियों का अनुबंध व चयनित क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में वेंडिंग जोन विकसित किए जाने आदि मांगों को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन किया और सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए वेंडिंग जोन में लाभार्थी लघु व्यापारियों को समय से व्यवस्थित और स्थापित ना किया जाना अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में नगर निगम प्रशासन ने लघु व्यापारियों की चार सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया तो नगर निगम अधिकारियों को घेराव, धरना पद्रर्शन और आंदोलन किया जाएगा। सहायक नगर आयुक्त ने लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि नगर आयुक्त से वार्ता कर मांगों पर विचार कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महासचिव मनोज कुमार मंडल, राजेंद्र पाल, राजकुमार एंथोनी, विकास सक्सेना, हरपाल सिंह, दिलीप गुप्ता, लालचंद, रणवीर सिंह, जय भगवान, अनूप सिंह, पवन कुमार, प्रिंस साहू, किशन लाल, कुंदन कश्यप, हरिकिशन, कमल पंडित, नंदकिशोर नंदू, मोहनलाल, हेमंत कुमार, तस्लीम अहमद, धर्मपाल कश्यप, जमीन अंसारी, आजम अंसारी, विजेंदर चैधरी, सुमित सैनी, पूनम माखन, पुष्पा देवी, कामिनी, पार्वती देवी, मंजू पाल, सुनीता चैहान, सुमन गुप्ता, आशा देवी, नम्रता सरकार आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।