
हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के होली मिलन कार्यक्रम में थिरके व्यापारी
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन का होली मिलन कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मध्य हरिद्वार स्थित बैंकट हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम मे होली के भजनों पर व्यापारियों ने नृत्य किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दाऊ दयाल अग्रवाल और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारे का पर्व है। जिसमें सभी अपने मतभेद भुलाकर गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है जैसे अलग-अलग रंगों से होली खेली जाती है वैसे ही अलग-अलग समुदाय, जाति धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर पर्व मनाते हैं।
अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा और कोषाध्यक्ष सुनील अरोड़ा ने कहा कि होली आपसी सौहाद्र, भाईचारे और मिलन का पर्व है। लोगों को रंगों से बचना चाहिए। बाजार में नकली रंग भी आ रहे हैं जो आपकी त्वचा को खराब करते हैं। होली फूलों से खेलनी चाहिए। इस अवसर पर सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, पार्षद एड. सुमित त्यागी, हरविंदर, दीपक शर्मा, प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष कोहली, ऋषिकेश डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन अध्यक्ष रमन नारंग, महामंत्री सुनील गुप्ता, राकेश शर्मा, व्यापारी नेता संदीप वैष्णव, राकेश मल्होत्रा, उज्ज्वल पंडित, विशाल गर्ग, सिद्धार्थ चक्रपाणि, सुनील सेठी, वीरेंद्र चड्ढा, अंजना चड्ढा, मनोज अग्रवाल, सुरेश साहनी, हरप्रकाश, रूपेश गोयल, संजय बजाज, दीपक कंसल, शलभ गोयल, अतुल गोयल, तरुण भाटिया, अभिषेक बाटला, शुभम अग्रवाल, राजीव चड्ढा, विपिन शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, अमित अरोड़ा, अभिषेक गुप्ता, अजय खुराना, इंदरजीत सिंह, संध्या जोशी सहित जीएसटी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।