
रुड़की विधायक के खिलाफ पत्रकारों ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला : देखें वीडियो
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ रुड़की नगर निगम बोर्ड बैठक में पत्रकारों को बाहर करना भाजपा के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व निगम की बोर्ड बैठक के दौरान भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा पत्रकारों को कवरेज से मना करते हुए बोर्ड बैठक कक्ष से बाहर निकाल दिया गया था। जिसका विरोध करते हुए पत्रकारों ने विधायक का बहिष्कार किया। मंगलवार को पत्रकारों ने रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का पुतला फूंक अपना विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे पत्रकारों की पुलिस से भी झड़प हुई।
पत्रकारों का आरोप है कि विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर ने मिलकर पत्रकारों को बैठक से बाहर किया जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें पत्रकार कवरेज नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पहले भी बोर्ड बैठक आयोजित होती आई है जिसमें पत्रकारों द्वारा कवरेज किया गया है। उनका आरोप है कि विधायक प्रदीप बत्रा ने धक्के देकर पत्रकारों को बाहर निकाला इसके लिए उन्हें पत्रकारों से माफी मांगनी चाहिए। जब तक विधायक अपनी गलती के लिए माफी नहीं मांगते तब तक उनका बहिष्कार होगा और इसी प्रकार धरने प्रदर्शन जारी रहेंगे।