
पहली बोर्ड बैठक में हंगामा, किसी के चोट लगी तो किसी ने फाड़े प्रस्ताव : देखें वीडियो
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ नगर निगम में शपथ के बाद पहली बोर्ड बैठक हंगामे के भेंट चढ़ गई और मेयर किरण जैसल ने भाजपा के 39 पार्षदों के सहयोग से सभी प्रस्ताव पारित कर दिए। बीजेपी के एक पार्षद ने बैठक का विरोध कर प्रस्तावों को फाड़ दिया। इस दौरान कांग्रेस के 15 पार्षद इसका विरोध करते रहे लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। नगर निगम की बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम अधिकारियों से सवाल जवाब किए गए जिसमें अधिकतर पार्षदों द्वारा पानी की व्यवस्था और राशन कार्ड आदि पर चर्चा की गई। इसके उपरांत बोर्ड बैठक में कांग्रेस पार्षदों द्वारा मतदाता सूची से स्थानीय लोगों के नाम काटने पर विरोध जताया गया। पार्षदों ने कहा कि नगर निगम द्वारा वोटर लिस्ट से हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों के नाम गायब है और उन्हें मताधिकार के प्रयोग से वंचित किया गया। इस पर भाजपा पार्षदों द्वारा प्रस्ताव की चर्चा पर मांग उठाई गई जिस पर कांग्रेस पार्षदों द्वारा सहायक नगर अधिकारी से जवाब की मांग उठाई गई। हंगामा बढ़ता देख मेयर ने समस्त प्रस्तावों को बहुमत के आधार पर पारित कर बैठक को स्थगित कर दिया।
जिसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने मेयर, मुख्य नगर अधिकारी, सहायक नगर अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। पार्षद महावीर वशिष्ठ, एड. सुमित त्यागी, सुनील कुमार, अरशद ख्वाजा, विवेक भूषण विक्की, कृतिका, अंजू, नोमान अंसारी, सोहित सेठी, हिमांशु गुप्ता, नीलोफर, सन्नी कुमार आदि ने कहा कि मेयर ने बिना प्रस्तावों पर चर्चा किए प्रस्ताव पारित कर दिया। जब चर्चा ही नहीं करनी थी तो बैठक किसलिए बुलाई। सहायक नगर आयुक्त से वोटर लिस्ट से नाम काटने पर जवाब लेना चाहिए था। मेयर किरण जैसल ने कहा कि समस्त प्रस्तावों को पार्षदों ने पारित कर दिया और विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है। वहीं एक महिला पार्षद द्वारा टेबल पर हाथ पटकने से चूड़ी टूटने पर हाथ से खून बहने लगा।