![IMG-20250207-WA0022](https://i0.wp.com/p2pnews.co/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0022.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों ने ली शपथ : देखें वीडियो
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों ने शपथ ली। ऋषिकुल मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने मेयर किरण जैसल को शपथ दिलाई। जिसके बाद मेयर ने समस्त 60 वार्डों के पार्षदों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान सहित बीजेपी और कांग्रेस के नेतागण उपस्थित रहे।