हरिद्वार। श्री पंचायती धडा फिराहेड़ियान एवं विचार जागृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में गुघाल मन्दिर प्रांगण में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 22 यूनिट रक्त चीनी माँझे से घायल हुऐ मरीजों के लिये उपलब्ध कराया गया। धडा फिराहेड़ियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ, मन्त्री सचिन कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक, संयुक्त मन्त्री उमेश लुतिये, विचार जागृति मंच से सुधीर शर्मा, पार्षद आदेश सैनी, समाज सेवी विशाल गर्ग आदि ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर आभार व्यक्त किया। धडा फिराहेड़ियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ ने बताया की शीघ्र ही एम्स ऋषिकेश के डाक्टरो द्वारा भी गुघाल मन्दिर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।