हिमांशु द्विवेदी
दुर्घटना के लिए अप्रत्यक्ष रूप से भेल प्रबंधन जिम्मेदार
हरिद्वार। बीएचईएल में आज शाम मध्य मार्ग पर भगत सिंह चौक के निकट विशालकाय पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आकर एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
भेल क्षेत्र के मध्य मार्ग पर ऐसे अनेकों पेड़ हैं जो की जर्जर हालत में है। वह कभी भी गिर सकते हैं और दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। जिन्हें भेल प्रबंधन पता नहीं किस कारण से नहीं हटा पा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम को भगत सिंह चौक के समीप स्थित गांधी पार्क के पास एक विशालकाय पेड़ अचानक धराशाई हो गया। पेड़ कीमृतक की पहचान आंचल के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती का नाम सोनिया बताया गया है। जो टिबडी की निवासी बताई गई। जो मूल रूप से मुरादाबाद उ प्र की रहने वाली हैं। एक बहिन सिडकुल मे फैक्ट्री मे कार्य करती है दूसरी एक वकील के यहाँ कार्य करती है।
दुर्घटना के समय आपदा प्रबंधन अधिकारी उस रास्ते से गुजर रही थी, जिन्होंने दोनों बहनों को तत्काल उपचार के लिए मेला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
भेल क्षेत्र के मध्य मार्ग पर ऐसे अनेको पेड़ हैं जो गिरने की अवस्था में हैं। यदि समय रहते भेल प्रबंधन ने उन पेड़ों को नहीं कटवाया तो फिर कोई घटना को हो सकती है। चपेट में स्कूटी सवार दो बहाने आ गई, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पूर्व में भी एक जर्जर पेड़ एक कार पर गिर गया था और कार पूरी तरह नष्ट हो गई थी और कार चालक भी बुरी तरह घायल हो गया था। पर भेल ने उसके बावजूद जर्जर पेड़ नहीं काटे।