कांग्रेस ने 26/11 मुंबई हमले में हुए शहीदों को गंगा में दीपदान कर दी श्रद्धांजलि
अर्जुन कश्यप, हरिद्वार / 26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों की आज 16वीं बरसी है। इस मौके पर मंगलवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गंगा में दीपदान करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
26/11 हमले में शहीद हुए शहीदों को आज हरिद्वार में मां गंगा के तट पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जतिन हांडा के नेतृत्व में दीपदान कर उनकी आत्मशांति के लिए प्राथना की गई। मौजूद कांग्रेसजनों ने कहा कि 26/11 का हमला भारत पर हमला ना हो कर पूरे विश्व पर हमला था जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया व पकड़े गए आतंकी को फांसी की सजा सुनाकर मृत्युदंड दिया। भारत की प्रभुता और अखंडता को कायम रखने के लिए उस समय के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए।
मौजूद सभी कांग्रेसियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ साथ भारतवासियों की सुरक्षा व स्वस्थ रहने की मां गंगा से कामना की। वहीं शहीदों के नारों से गंगा तट गुंजायमान हुआ। श्रद्धांजलि देने वालों में जतिन हांडा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, रकित वालिया पूर्व राज्यमंत्री, विमला पांडे, ग्रेस कश्यप अध्यक्ष फिशरमैन कांग्रेस, अनिल भास्कर, अंकुर सैनी, हिमांशु, विनोद सैनी, रियासत अली, हरद्वारी लाल, जगदीप असवाल, विजय शर्मा, दीपक कोरी, मुकेश आहूजा, सोनू लाला, हिमांशु बहुगुणा बृजमोहन बर्थवाल, मोनू, अजय दास महाराज ऐश्वर्य पंत, हरजीत सिंह, करण राणा, राजेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।