उत्तराखण्ड हरिद्वार

रोटरी क्लब रानीपुर ने धूमधाम से मनाया उत्तराखंड का लोक पर्व ‘हरेला पर्व’

रोटरी क्लब रानीपुर ने धूमधाम से मनाया उत्तराखंड का लोक पर्व ‘हरेला पर्व’

हरिद्वार / प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को संदेश ‘एक पेड़ माँ के नामके तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं-30 मायापुर हरिद्वार में अध्यक्ष रोटेरियन जितेन्द्र सेठी, सचिव रोटेरियन गगन मेहता ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर 30 पेड़ लगाये जिसमें नीम, पीपल, आम, लीची , अमरूद आदि के पेड़ शामिल है । सभी ने एक दूसरे को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। और हर वर्ष कम से कम 100 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया ।

 


संस्था के अध्यक्ष ने कहा हर महीने इन वृक्षों का ध्यान भी रखा जाएगा और वहाँ के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने पेड़ो के ध्यान रखने का आश्वासन भी दिया । इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर रोटरी क्लब रानीपुर के सभी साथियो ने सहयोग किया, वहाँ आये उपस्थित साथियों में संजीव मेहता , नवनीत कोमल कौशिक, अमित मित्रा पंजवानी, अंकुर शक्ति अग्रवाल, विशाल गुप्ता , संजय वर्मा, जसपाल ढींगरा, विनीत जालान, डॉ विमल कुमार, ललित बत्रा, अवंतिका राना, हिमानी मनचंदा, संगीता हरमिलापी आदि थे ।