उत्तराखण्ड हरिद्वार

स्कूल के पीछे शव मिलने का पुलिस ने किया खुलासा, रूपए नहीं लौटाने पर दोस्त ने हत्या कर फेंका था शव, हत्या के आरोप में पिता पुत्र गिरफ्तार

स्कूल के पीछे शव मिलने का पुलिस ने किया खुलासा, रूपए नहीं लौटाने पर दोस्त ने हत्या कर फेंका था शव, हत्या के आरोप में पिता पुत्र गिरफ्तार

 

हरिद्वार/ भेल में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीछे युवक का शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। 40 हजार की रकम नहीं लौटने पर पुत्र ने हत्याकांड को अंजाम दिया और पिता की मदद से हाथ पांव बांधकर शव स्कूल के पीछे फेंक दिया था।

 

मृतक व हत्यारोपी पुत्र आपस में दोस्त थे। घटना से कुछ दिन पहले ही ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दोनों को बैटरी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। मंगलवार को बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीछे एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान अनिकेत साहू उर्फ चीकू निवासी शरीफनगर मौहल्ला तेलियान ज्वालापुर के रूप में हुई थी।

जांच पड़ताल के दौरान मिले साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मृतक के दोस्त शुभम से पूछताछ की तो उसने मृतक अनिकेत द्वारा उसके घर में आत्महत्या करने और फंसने के डर से हाथ पांव बांधकर शव फेंकने की बात कहकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।

 

सख्ती से पूछताछ करने पर शुभम टूट गया और बताया कि पिछले वर्ष उसके पिता ने बैंक में जमा करने के लिए उसे 40 हजार रूपए दिए थे। जिन्हे अनिकेत ने चुरा लिया था। चोरी पकड़े जाने पर उसने रूपए लौटाने का वादा किया था। लेकिन एक वर्ष बाद भी रकम नहीं लौटाने पर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। घटना वाले शुभम ने बात करने के बहाने अनिकेत को घर बुलाया और तार से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और अपने पिता की मदद से रात के अंधेरे में शव को स्कूल के पीछे ले जाकर फेंक दिया।

 

मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकद्मा दर्ज कर आरोपी शुभम गौतम व उसके पिता राम अवतार निवासी मौहल्ला तेलियान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में ज्वाालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल, रेल चैकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, कांस्टेबल अमित गौड़ व राजेश बिष्ट शामिल रहे।