उत्तराखण्ड हरिद्वार

3 मई को हरिद्वार पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ जगदीशीला डोली यात्राहरकी पैड़ी पर होगा डोली यात्रा का भव्य स्वागत- स्वामी ललितानंद गिरी



हरिद्वार / पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के संयोजन में बाबा विश्वनाथ जगदीशीला डोली यात्रा 3 मई को हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान व पूजा अनुष्ठान के पश्चात डोली यात्रा उत्तराखंड भ्रमण के लिए रवाना होगी। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा के संयोजक भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने बताया कि श्री विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली रथ यात्रा तीर्थाटन विकास समिति, विशोन पर्वत ग्यारह गांव हिंदाव टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड के तत्वाधान में 24वीं बाबा विश्वनाथ जगदीशीला डोली यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 3 मई को पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी डोली यात्रा लेकर हरिद्वार पहुंचेंगे। हरिद्वार पहुंचने पर हरकी पैड़ी पर डोली यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। स्वागत के पश्चात डोली को गंगा स्नान कराने व पूजा अर्चना के बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज डोली यात्रा को उत्तराखंड भ्रमण के लिए रवाना करेंगे। स्वामी ललिता नंद गिरि ने बताया कि बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा गंगोत्री ,यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ के दर्शन करने के साथ संपूर्ण उत्तराखंड का भ्रमण करेगी। डोली यात्रा 3 मई को हरिद्वार से कुमाँऊ मंडल में प्रवेश करेगी। उसके पश्चात 11 मई को गैरसैंण से गढ़वाल मंडल में प्रवेश करेंगी। 30 मई को गंगा दशहरा के अवसर पर विशोन पर्वत स्थित भगवान विश्वनाथ मां जगदीशीला तीर्थ स्थल पर यात्रा का समापन होगा।