हरिद्वार / विष्णु लोक कालोनी में शिवसेना के गढ़वाल मंडल प्रमुख देवेंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई युवाओं ने शिवसेना की सदस्यता ली। पार्टी में शामिल हुए युवाओं का स्वागत करते हुए देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तराखंड में शराब जैसी चीजें सस्ती और आटा, दाल और अन्य रोजमर्रा की जरूरी चीजें महंगी हो रही है। रोजगार की तलाश में युवा परिवार सहित पलायन कर रहे हैं। सरकार उनके रोजगार की व्यवस्था करने के बजाए कोरी बयानबाजी कर रही है। प्रजापति ने कहा कि समस्याओं को दूर करने के लिए उत्तराखंड में शिवसेना को स्थापित करना जरूरी है। बैठक के दौरान देवेंद्र प्रजापति ने अजय कश्यप को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मनोनीत किया।संचालन भाई अरविंद पाल ने किया अध्यक्षता करते हुए प्रजापति ने कहा कि इसी मौके पर देवेंद्र प्रजापति द्वारा राज्य प्रमुख राहुल चैहान एवं राज्य प्रभारी भूपेंद्र भट्ट जी की सहमति से अजय कश्यप राजपूत को शिवसेना विधानसभा अध्यक्ष रानीपुर बीएचएल की जिम्मेदारी भी दी गई उन्हीं के साथ हजारों की संख्या में युवा साथियों ने शिवसेना की सोच पर विश्वास करते हुए शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की बैठक में नेमचंद सैनी, सचिव सत्यवीर सिंह राठौर, महेंद्र अरोड़ा, गोपाल, वीरेंद्र सिंह, गौरव कुमार, सौरभ कुमार, नकुल कुमार, हरिंदर चैधरी, अभिषेक कुमार, दीपक चैधरी, संकेत शर्मा, शुभम कुमार, लकी सिंह, गौरव सैनी, धर्मेंद्र कुमार, संदीप निषाद, आदित्य यादव, प्रिंस कुमार, दिवस, सनी कुमार, विपुल कुमार, अंकुर, आकाश, राहुल, मोनू आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।
Related Articles
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने शंकराचार्य को शीतकालीन यात्रा की दी शुभकामनाएं
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने शंकराचार्य को शीतकालीन यात्रा की दी शुभकामनाएं लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कनखल स्थित शंकराचार्य मठ पहुंचकर श्री ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। ज्ञात हो कि जगद्गुरु शंकराचार्य बुधवार से शीतकालीन चारधाम यात्रा पर […]
सनातन परंपरांओं से संपन्न हुआ नमन सिंघल का विवाह महोत्सव, पश्चिमी सभ्यता का त्याग कर सनातन परंपराएं अपनाएं-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री
हरिद्वार / सिंघल परिवार द्वारा अपने पुत्र नमन सिंघल का विवाह महोत्सव क्रिस्टल वल्र्ड में हिंदू रीति रिवाज और सनातन परंपराओं के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि प्रत्येक सनातनी को सिंघल परिवार से प्रेरणा लेनी चाहिए। जहां आज वर्तमान मे कलयुग के चलते कलयुग से प्रभावित […]
पिता का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार, नशे के आदी बेटे ने पिता के साथ मारपीट कर दी हत्या
मृतक के दूसरे बेटे ने ही कराया खुद के भाई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कोतवाली रूड़की दिनांक 30/04/2023 को कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत मोहन पुरा रुड़की निवासी जोगिंदर उर्फ अमित लाला ने मारपीट कर अपने पिता रामपाल की हत्या की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर पंचायतनामा की कार्यवाही की […]