उत्तराखण्ड हरिद्वार

भार्गवी चौधरी ने हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, शहर के टॉप टेन विद्यार्थियों में बनाया अपना स्थान


भार्गवी चौधरी आगे UPSC की तैयारी करेगी


हरिद्वार। 
CBSC के कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। जिसमे हरिद्वार के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों ने हरिद्वार का नाम रोशन किया है उन्ही विद्यार्थियों में से एक भार्गवी चौधरी पुत्री लोकपाल सिंह जो की द विस्डम ग्लोबल स्कूल में पढ़ती हैं। भारगवी चौधरी ने 10वीं की परीक्षा में 98.2% अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं शहर के टॉप टेन रहे विद्यार्थियों में अपना स्थान बनाया। द विस्डम ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल संजय देवांगन ने स्कूल स्टाफ के साथ भार्गवी चौधरी के घर आकर बधाई दी और कहा की हमारे लिए गर्व की बात है और भविष्य के लिए मंगल कामना करते हैं। भार्गवी चौधरी की माता सीमा सिंह एक गृहणी है एवं पिता लोकपाल सिंह इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत हैं। भार्गवी चौधरी ने कक्षा 11वीं में PCM लिया है और आगे चलकर UPSC की तैयारी करके देश की जनता की सेवा करना चाहती है।