उत्तराखण्ड धार्मिक हरिद्वार

हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में भैरव सेना संगठन ने निकाली शोभायात्रा


हरिद्वार / हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में भैरव सेना संगठन ने शोभायात्रा निकाली। पुल जटवाड़ा से ऋषिकुल तक निकाली गयी शोभायात्रा में भैरव सेना संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित चैहान, प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता शुभम भारद्वाज, संरक्षक स्वामी दर्शन भारती, डा.विशाल गर्ग, दिव्या रावत सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यात्रा के दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी से एकजुट होकर सनातन धर्म के लिए कार्य करने का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राजपूत ने सभी अतिथीयों का आभार व्यक्त किया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि भगवान हनुमान के नाम का सिमरन करने से ही कष्टों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति के प्रचार प्रसार में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत समाज लगातार सनातन संस्कृति की पताका को विश्व पटल पर ले जा रहा है। हिंदू संस्कृति को विदेशी अपना रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव सोनू राज उपाध्याय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदित भारद्वाज, पारुल उपाध्याय, अंजलि खन्ना, विशाल सिंह, राधे कृष्णा, रोहित कुमार, विशाल चैहान, वीरेंद्र कुमार, अजय सिंह, सचिन चैधरी, अजय जोशी, अमन चैहान, सुमित शर्मा, वीरू सोलंकी, आकाश मिश्रा, पवन भगवा, शोभा अरोड़ा, समाजसेवी वैशाली अरोडा, सोनिया रावत, अमित चैहान, अभिनव चैहान, बॉबी यादव, दीपक राजपूत, अक्की चैहान, रिशु वालिया, प्रतीक सेन, गौरव वालिया, पुष्पांजलि आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।