हरिद्वार / कनखल स्थित पंजाब सिंध क्षेत्र व विद्या विहार कॉलोनी के प्रतिनिधिमंडल ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी भीमसेन रावत, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार व अंतरराष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक दिनेश भट्ट एवं जल विद्युत निगम उत्तराखंड से सेवानिवृत्त लेखाकार मुकेश सक्सेना के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा को देकर कनखल क्षेत्र में बहने वाली संजय की सफाई कराने की मांग की है। भीमसेन रावत, दिनेश भट्ट एवं मुकेश सक्सेना ने बताया कि कनखल क्षेत्र में बहने वाली सिल्ट रिजेक्टर (संजय नहर) में भारी तादाद में मलवा जमा हो गया है और जगह-जगह से तटबंध टूट चुके हैं। कई सालों से नहर की साफ सफाई भी नहीं हो पाई है जिसके चलते नहर में जमा मलबे और तटबंधों में झाड़ियां और बड़े-बड़े पेड़ उग गए हैं। मानसून के सक्रिय होते ही सिंचाई विभाग द्वारा जून माह में डैम खोलकर गंग नहर में बहने वाले पानी का प्रवाह संजय नहर में छोड़ दिया जाता है। संजय नहर में भारी मलबे और टूटे तटबंधों के कारण पानी की निकासी अवरुद्ध होती है। जिससे नहर का पानी तटबंधों से बाहर आकर पंजाब सिंध क्षेत्र और विद्या विहार, भैरों मंदिर कालोनी में भर जाता है। जिससे भविष्य में भारी हानि हो सकती है। वर्ष 2022 के मानसून में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो भी चुकी है। इसलिए नहर की साफ सफाई कराने के साथ जल्द से जल्द तटबंधों का पुनर्निर्माण कराया जाए।