लोहाघाट के रायनगर चौड़ी गांव में 23 विभागों के स्टाल, 506 लोगों को मिला योजनाओं का सीधा लाभ।
लोहाघाट। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आम जनता, विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग के लिए किसी महाकुंभ से कम साबित नहीं हो रहा है। जिले के आदर्श कहे जाने वाले गांव रायनगर चौड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में एक ही स्थान पर 23 विभागों के स्टाल लगाकर 506 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया, जबकि दर्जनों लोगों की समस्याओं और मांगों को मौके पर ही स्वीकार कर उन्हें प्रक्रिया में शामिल किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे ने कहा कि चंपावत जिले के लोग कितने खुशनसीब है जिन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी जैसे ऐसे व्यक्ति को चुना जिनकी परिकल्पना के अनुरूप उत्तराखंड को जो नई पहचान मिल रही है, उसका देश के अन्य राज्य भी अनुकरण कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि इस मामले में भी जिले के लोग खुशनसीब है जिन्हें ऐसे जिलाधिकारी मिले हैं जिनके ह्रदय में गरीबों की आत्मा बसी हुई है और वे इसी सोच के साथ 14 घंटे कार्य कर “चंपावत को ऐसा मॉडल जिला बनाने जा रहा है, जिसका हिमालयी राज्य भी अनुसरण करेंगे।”
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की मूल अवधारणा यह है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजना पहुंचे, वह भी उसके घर के पास। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता तभी मानी जाएगी जब एक भी पात्र व्यक्ति सरकारी सुविधा से वंचित न रहे।उन्होंने जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों और समाज के शिक्षित वर्ग से अपील की कि वे ऐसे लोगों को चिन्हित कर आगे लाएं, जो अब तक योजनाओं से छूट गए हैं। इस अवसर पर अपने भावुक संबोधन में अपर जिलाधिकारी केएन गोस्वामी ने कहा कि सरकार जनता के द्वार जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से निराश लोगों के चेहरों पर हम सब मुस्कान लाते है तो, इससे बड़ा पुण्य तीर्थ यात्रा में भी नहीं मिलता है। शिविर के संचालन में एसडीएम नितेश डांगर, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एम.एस. बिष्ट, तहसीलदार भीम सिंह कोटियाल, नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, ग्राम प्रधान जानकी राय, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता सतीश चंद्र पांडे, निर्मल मेहरा, भैरप दत्त राय, जितेंद्र राय, शिक्षाविद नाथूराम राय, एडवोकेट बिपिन राय, देवेंद्र राय, मनोज कापड़ी सहित कई गणमान्य लोगों का उल्लेखनीय सहयोग रहा। शिविर के संयोजन विडियो केएस रावत की अहम भूमिका रही।
शादी-विवाह में दिखावे से गरीबों की आत्मा न जलाएं : जिलाधिकारी
लोहाघाट। शिविर के दौरान एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल भी सामने आई। गांव के लोगों ने शादी-विवाह में बढ़ते दिखावे और अनावश्यक खर्च पर चिंता जताई। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी चकाचौंध के प्रभाव में ग्रामीण समाज भी फिजूलखर्ची की ओर बढ़ रहा है, जिससे गरीबों की आत्मा आहत होती है। दो दशकों से गांव का प्रतिनिधित्व कर रहे भैरव राय, शिक्षाविद नाथूराम राय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेश राय ने कहा कि शिव भक्त इस गांव के लोगों को महादेव से सामाजिक सुधार की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने घोषणा की कि गांव स्तर पर बैठक कर शादी-विवाह में होने वाले दिखावे और धन की बर्बादी को रोकने की पहल की जाएगी, ताकि यह उदाहरण पूरे उत्तराखंड के लिए प्रेरणा बने। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की सोच को उत्तराखंड के लिए एक ऐसी मिसाल बताया जिसके पीछे उत्तराखंड के सभी लोग खड़े हो जाएंगे। क्यूंकि यह दर्द आम लोगों को मन से कचौट रहा है।
