सनातन धर्म का भविष्य हैं युवा संत-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार / बिशनपुर कुंडी स्थित आदियोगी विद्यापीठ आश्रम पहुंचे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं श्रीमहंत दर्शन भारती का आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी आदियोगी महाराज ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि युवा संत सनातन धर्म का भविष्य हैं। स्वामी आदियोगी महाराज योग व अध्यात्म के माध्यम से जिस प्रकार समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उससे युवा संतों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि योग व अध्यात्म के साथ देश के प्रति स्वामी आदियोगी महाराज की अटूट निष्ठा सराहनीय है। राष्ट्र निर्माण के कार्य में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए यज्ञ का आयोजन करने के लिए वे बधाई के पात्र हैं। महंत दर्शन भारती महाराज ने कहा कि युवा संत देश की दशा व दिशा बदलने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा संत स्वामी आदियोगी महाराज के संयोजन में किए गए यज्ञ अनुष्ठान के सकारात्मक प्रभाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू की पदवी पर आसीन होगा। स्वामी आदियोगी महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है और विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार से प्रसारित होने वाले आध्यात्मिक संदेशों से पूरी दुनिया को मार्गदर्शन प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के संत समाज ने सनातन परंपरांओं को प्रतिष्ठित करने में हमेशा ही अहम योगदान दिया है। संत समाज के आशीर्वाद से सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ योग और अध्यात्म का ज्ञान आम लोगों तक पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है। इस अवसर पर कई संत महापुरूष मौजूद रहे।