हरिद्वार / महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने सर्वानन्द घाट के पास अंडर पास पर एकत्रित होकर लोकनिर्माण विभाग और एनएचआई के खिलाफ प्रदर्शन कर सड़कों की दुर्दशा पर रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में बनाए गए दानों अंडर पास की स्थिति इतनी खराब है कि वहां से निकलना मौत को दावत देने जैसा है। जगह जगह सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे हैं। सड़के उबड़ खाबड़ है। गंगा किनारे कोई रेलिंग नही। हाईवे बनने से पहले बने अंडरपास का हाइवे निर्माण के बाद उनका जीर्णोद्धार किया जाना था। लेकिन सम्बंधित विभागों की लापरवाही की वजह से दोनों अंडर पास दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द दोनों अंडरपास को ठीक नहीं कराया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। स्थानीय निवासी विपिन शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, सोहन लाल ने बताया कि सर्वानंद घाट अंडर पास और भीमगोड़ा अंडर पास का उपयोग करना दुघर्टना को दावत देना जैसा हो गया है। अंडर पास में धूल, गंदगी, टूटी पुलिया की वजह से लोग क्रॉसिंग के लिए हाइवे पर चढ़ने को मजबूर है। लेकिन कोई सुध लेना वाला नहीं है। जिला अधिकारी संज्ञान लेकर जल्द से जल्द मार्गो को ठीक करवाने के लिए संबंधित विभागों को आदेश जारी करें। मांग करने वालो में मुख्य रूप से एसएन तिवारी, विनेश शर्मा, बंटी प्रकाश, अनिल कुमार, आशीष अग्रवाल, गिरीश कुमार, गोपी शर्मा, भूदेव शर्मा, राजेश कुमार, मयंक सैनी, धर्मपाल सिंह, हरिओम शर्मा, गणेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, राजू कुमार, बंटी शर्मा, सोनू चैधरी, राहुल शर्मा आदि शामिल रहे।