उत्तराखण्ड हरिद्वार

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही प्रतिभाओं का सम्मान जरूरी- कार्तिक कुमार चेयरमैन

अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह शून्य से शिखर तक का आयोजन कल

हरिद्वार / समाजसेवी कार्तिक कुमार चेयरमैन के संयोजन में आयोजित किए अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में शून्य से शिखर तक विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए कार्तिक कुमार चेयरमैन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाओं का उत्साहवर्द्धन करना है। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने बताया कि शंकर आश्रम के समीप स्थित होटल में आयोजित किए जा रहे सम्मान समारोह में सिंगर एवं रैपर शिवम सड़ाना, बाॅलीवुड डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर अयान जीत सेन, एंकर एवं कामेडियन जूनियर गुत्थी, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर मां पवित्रा सहित देश एवं विदेश से कई सम्मानित अतिथी शामिल होंगे। जिनमें राज्य के कैबिनेट मंत्री, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, बाॅलीवुड स्टार, सिंगर, खिलाड़ी, टीवी कलाकार, संतजन आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में योग में वल्र्ड रिकाॅर्ड बनाने वाली हरिद्वार की प्रिया आहूजा, शिक्षा क्षेत्र में शानदार कार्य करने वाली रूपम अरोड़ा सहित दर्जनों लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। खेल, शिक्षा, सिनेमा, चिकित्सा, प्रशासनिक सेवा आदि तमाम क्षेत्रों में उत्तरखंड की प्रतिभाएं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रही है। ऐसे में उन्हें सम्मान प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया जाना चाहिए।