उत्तराखण्ड

मोबाईल टावर की बैटरी चोरी करने के मामले में एक गिरफ्तार


हरिद्वार ,/ मोबाईल टावर की बैटरी चोरी करने के मामले में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी संदीप पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम सड़ाना थाना धौलाना जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश के कब्जे से पुलिस ने टावर की 22 बैटरी, घटना में प्रयुक्त कार और नकदी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शिवालिग नगर स्थित मकान की छत पर लगे एटीसी इंडिया मोबाइल कंपनी के टावर से बैटरी चोरी कर लिए जाने के संबंध में दर्ज मुकद्मे की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस और सीआईयू टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से थाना क्षेत्र से आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी की गयी कुछ बैटरी उसने बेच दी हैं। जिन्हें बेचकर मिले 19,400 रूपए और 22 बैटरी आरोपी के कब्जे से बरामद की गयी। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गयी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई यशवीर सिंह नेगी, एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल अजय कुमार, सुमित जुयाल, गंभीर तोमर व सीआईयू कांस्टेबल पदम शामिल रहे।