उत्तराखण्ड देहरादून

मुख्यमंत्री से मिला गीता भवन ट्रस्ट सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल


हरिद्वार / पावन धाम आश्रम की संचालक संस्था गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटकर संस्था द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और हरिद्वार आने का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, महामंत्री सुनील गर्ग, संयोजक अंशुल श्रीकुंज, स्वामी वेदांत प्रकाश शामिल रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती को शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि संस्था सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के साथ अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। संस्था के महामंत्री सुनील गर्ग ने कहा की पिछले 5 दशकों से पावन धाम का संचालन ट्रस्ट द्वारा बेहतरीन तरीके से किया जा रहा है। पावन धाम हरिद्वार की पहचान और देश दुनिया के धर्म जिज्ञासुओं के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र है। संस्था के संयोजक अंशुल श्री कुंज ने मुख्यमंत्री को संस्था द्वारा बनाए जा रहे पैथोलॉजी व स्कैन सेंटर की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों पावन धाम में आयोजित किए गए कैंसर चिकित्सा शिविर की प्रशंसा करते हुए लोक कल्याण के कार्यो में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।