उत्तराखण्ड हरिद्वार

भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग की


हरिद्वार / सैकड़ों बीघा भूमि पर अवैध रूप से कालोनियां काटने एवं स्टाम्प शुल्क के रूप में राजस्व हानि पहुंचाने का आरोप लगाते हुए ग्राम रोहालकी किशनपुर निवासी राजेश कुमार ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग की। राजेश कुमार ने आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में बताया कि ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर में कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर मकान निर्माण के काम किए जा रहे हैं। राजेश कुमार ने कहा कि इस धोखाधड़ी का संज्ञान लेकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। भोलेभाले लोगों को लूटना खसोटना बंद किया जाए। अवैध रूप से बनायी गयी कालोनियों को सील किया जाए। वरना सप्ताह भर बाद आंदोलन शुरू किया जाएगा।