उत्तराखण्ड हरिद्वार

देवभूमि भैरव सेना संगठन ने मांस के अवैध कारोबार के खिलाफ आंदोलन को स्थगित किया, धर्मनगरी का अपमान सहन नहीं किया जाएगा- चरणजीत पाहवा



हरिद्वार / देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने बताया कि मांस की दुकानों को नगर निगम क्षेत्र बाहर करने के लिए संगठन द्वारा शुरू किए जा रहे आंदोलन को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। पाहवा ने बताया कि संगठन की और से एक माह पहले प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांस की दुकानों को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने की मांग की थी। इस संबंध में एसएसपी, एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट के साथ हुई वार्ता में अधिकारियों ने एक सप्ताह में बैठक बुलाकर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन पर उन्होंने 15 अप्रैल तक के लिए आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। पाहवा ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं की गयी तो संगठन की बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। चरणजीत पाहवा ने कहा कि वे पिछले 18 साल से मांस के अवैध कारोबार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने स्वयं को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास भी किया था। जिसमें वे बुरी तरह जल गए थे। इसके बावजूद धर्मनगरी में मांस का अवैध कारोबार बदस्तूर चल रहा है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। एसएसपी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी जिला अध्यक्ष विक्की चैहान, जिला उपाध्यक्ष सौरभ चैहान व मौहित सैनी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चैहान, मीडिया प्रभारी समकित जैन, शहर महामंत्री संजय मेहरा आदि शामिल रहे।