अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस *8 मार्च* को पूरे विश्व में मनाया जाता है इस इस उपलक्ष मे कल रविवार को *श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज फेरुपुर रामखेड़ा हरिद्वार* लक्सर रोड मैं एक दिवसीय सीनियर *बालिका कबड्डी* प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन *प्रातः 9:00 बजे* व समापन *शाम 5:00 बजे* किया जाएगा
प्रतियोगिता में *प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ* स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा
सभी कोच कैप्टन मैनेजर से आग्रह है कि समय अनुसार पहुंच कर *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस* होने वाली प्रतियोगिता को सफल सफल बनाकर अनुग्रहित करें
सहयोग की आशा में….
*निवेदक*
*श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज-फेरूपुर रामखेड़ा हरिद्वार उत्तराखंड*
*एवं*
*डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी*
*हरिद्वार*
*उत्तराखंड*