उत्तराखण्ड हरिद्वार

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, तत्काल बंद की जाए अघोषित बिजली कटौती- अंकित चौहान


हरिद्वार / ज्वालापुर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकित चैहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की। जुमा मस्जिद तिराहे पर प्रदर्शन के दौरान अंकित चैहान ने कहा कि भारी गर्मी के बीच लगातार की जा रही अद्योषित बिजली कटौती से लोगों का बुरा हाल है। बार बार कट लगने की वजह से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहने से पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो जाती है। जिससे महिलाओं को घरेलू कामकाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंकित चैहान ने कहा कि भारी भरकम बिलों का भुगतान करने के बावजूद उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि यदि बिजली कटौती बंद नहीं की गयी तो विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में भी बिजली नहीं रहने से लोग लोग परेशान हैं। ट्रिपिंग के चलते विद्युत उपकरण भी फूंक रहे हैं। बार बार कट लगने से लोग जागकर रात काट रहे हैं। व्यापार चैपट हो रहा है। घरों में बच्चे महिलाएं बिजली कटौती के कारण परेशान है। रेखा गुप्ता एवं पप्पू बाल्मीकि ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी अपने अपनी कार्यशैली में सुधार करें और उपभोक्ताओं को परेशान करना बंद करें। यदि अघोषित बिजली कटौती बंद नहीं की गयी तो बिजली विभाग के दफ्तरों पर तालाबंदी की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में जितेंद्र, विदेश गुप्ता ,भूपेंद्र, अरुण गुप्ता, निखिल, राकेश गुप्ता, गुलिस्ता, सुनीता गुप्ता, नितिन, सोनू, आमिर खान, अनिल चैहान, लकी चौहान, अली हसन आदि है।