हरिद्वार / कनखल स्थित महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज के स्ववित्तपोषित इकाई के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग, ग्रह विज्ञान विभाग, पॉलिटिकल साइंस विभाग तथा संगीत विभाग द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को विदाई दी। कार्यक्रम में छात्राओं नृत्य व गायन की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सीनियर्स ने भी कई शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। सभी अध्यापिकाओं ने सीनियर छात्राओं को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। मैनेजिंग गवर्निंग बॉडी के सचिव डा.अशोक शास्त्री ने छात्राओं को नए रोजगार के नए अवसर को तलाशने के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी। कॉलेज सचिव डा.वीना शास्त्री, स्ववित्त पोषित इकाई की निर्देशक डा. अल्पना शर्मा, वाणिज्य संघ की संरक्षक डा.मीनाक्षी गुप्ता तथा प्राचार्या ने भी छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किए। कॉलेज के कार्यालय स्टाफ तथा चतुर्थ श्रेणी स्टाफ ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। डा.रिंकू बटरानी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में डा.सपना रानी, कुमारी पल्लवी शर्मा, कुमारी दीक्षा चैहान, कुमारी दीप्ति भारद्वाज ने अहम भूमिका निभाई। बी.कॉम की छात्रा समीक्षा, बीबीए की छात्रा प्रशु तथा एम.काम की छात्रा सपना, एमए म्यूजिक की नूतन, एमए पॉलिटिकल साइंस विभाग की लता, एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशन की आयुषी, बीएससी होम साइंस की गीतांजलि, पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायट्रिटिक्स की नंदिनी ने मिस फेयरवेल का खिताब जीता।