हरिद्वार / केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे महाजनसपंर्क अभियान के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजपुर में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में भारी संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाएं शामिल हुई। सम्मेलन में भाजपा की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण नीतियों की जानकारी देते हुए सभी से पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती वहाब कासमी ने सभी से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इन्तेजार हुसैन ने महिलाओ के लिए चलायी गयी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का बिना भेदभाव के सभी को लाभ मिल रहा है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर समाज को मुख्यधारा में लाना होगा। जिला अध्यक्ष एजाज हसन ने कहा कि पार्टी की एक ही नीति है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। अल्पसंख्यक समाज को विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए भाजपा के साथ आना चाहिए। प्रदेश महामंत्री अनीस गौर ने कहा कि मोर्चा के सभी पदाधिकारी चुनाव नहीं होने पर भी जनता के बीच रहकर जनता की समस्याओं का समाधान करवाने में योगदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, प्रदेश अध्यक्ष इन्तेजार हुसैन, प्रदेश महामंत्री अनीस गौड़, जिला अध्यक्ष एजाज हसन, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी यूसुफ मलिक, प्रदेश कार्यकारी सदस्य इसरार अल्वी, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश मंत्री दीपिका राठौर, जिला महामंत्री मोहसिन मंसूरी, जिला महामंत्री नसीम सलमानी, जिला उपाध्यक्ष और ग्राम प्रधान जुल्फिकार, जिला उपाध्यक्ष मुर्सलीम, जिला मंत्री शाइस्ता, जिला मंत्री खुर्रम आदि मौजूद रहे।
Related Articles
युवाओं ने बाबा साहेब को श्रद्धांजली अर्पित कर याद किया : देखें वीडियो
युवाओं ने बाबा साहेब को श्रद्धांजली अर्पित कर याद किया लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ भारतीय संविधान निर्माता डा० भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस डा० भीमराव युवा संगठन द्वारा सामाजिक समरता दिवस के रूप में मनाया गया। सीमित के अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने डा० भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यापर्ण करते हुए कहा कि आज […]
हरिद्वार पुलिस ने स्कूटी से नशे की खेप ले जा रहे 03 तस्करों को दबोचा, कब्जे से 3600 नशीले इंजेक्शन (ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड) बरामद
नशा माफियों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही स्कूटी से नशे की खेप ले जा रहे 03 तस्करों को दबोचा कब्जे से 3600 नशीले इंजेक्शन (ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड) बरामद नसों में घुल रहे नशे पर लगाम लगाना है मकसद नशा कई घरों को बर्बाद कर चुका है, जनता जितनी जल्दी जागेगी उतना ही समाज के […]
हरिद्वार लोकसभा सीट से मुस्लिम समाज को मिले टिकट-मनव्वर कुरैशी
हरिद्वार / भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी के संयोजन में आयोजित बैठक में पार्टी हाईकमान से हरिद्वार लोकसभा सीट से मुस्लिम समाज को टिकट दिए जाने की मांग की गयी। ट्रक यूनियन रोड़ पर हुई बैठक को संबोधित करते हुए मनव्वर कुरैशी ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं […]