हरिद्वार / थाना बहादराबाद पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोर कालेज के पास बाइक से स्मैक की तस्करी करते दबोचे गए आरोपी इकराम पुत्र अकबर निवासी ग्राम भारापुर थाना बहादराबाद के कब्जे से 4.88 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल दिनेश चैहान व पंकज ध्यानी शामिल रहे।