उत्तराखण्ड हरिद्वार

फिल्म कलाकारों को भा रही है धामी सरकार की फिल्म नीति गढ़वाली फिल्म अपणू गौं अपणु घौर फिल्म का पोस्टर जारी किया

फिल्म कलाकारों को भा रही है धामी सरकार की फिल्म नीति
गढ़वाली फिल्म अपणू गौं अपणु घौर फिल्म का पोस्टर जारी किया

सिद्धू, हरिद्वार / मंगलवार को हरिद्वार में गढ़वाली फिल्म अपणू गौं अपणु घौर फिल्म का पोस्टर जारी किया गया। पहली बार बॉलीवुड के किरण कुमार, शाहबाज खान सहित कई कलाकारों ने गढ़वाली फिल्म में काम किया है। तहसील स्थित कार्यालय पर फिल्म का पोस्टर जारी करने के दौरान फिल्म निर्माता राज चावला ने पलायन के ज्वलंत मुद्दे पर बनी फिल्म का श्रेय धामी सरकार की नीति को देते बताया कि पहली बार गढ़वाली फिल्म में मंुबई के बॉलीवुड कलाकारों ने काम किया है।

 

पलायन को लेकर बनी यह फिल्म फरवरी में थियेटर में देखने को मिलेगी। उन्होंने उत्तराखंड की फिल्म नीति की सराहना करते हुए कहा कि इस फिल्म के जल्द निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका सरकार की फिल्म नीति की रही। जिसके चलते वे इस फिल्म को एक साल से पहले बनाने में कामयाब हुए। राज चावला ने बताया कि फिल्म की कोरियाग्राफी मशहूर कोरियाग्राफर पप्पू खान ने और डायरेक्शन यतेंद्र रावत ने किया। फिल्म में नायक की भूमिका कुणाल राजूपत और नायिका की भूमिका डोली चावला ने अदा की हे।

 

फिल्म के सभी संवाद गढ़वाली भाषा में है। मुंबई के कलाकारों ने भी गढ़वाली भाषा में ही संवाद अदायगी की है। अजय शर्मा ने बताया कि पलायन के मुद्दे पर बनी फिल्म की सभी शूटिंग गढ़वाल में फिल्मायी गयी है। फिल्म युवाओं को उत्तराखंड में ही रहकर राज्य के विकास में योगदान करने का संदेश देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड में फिल्म उद्योग का विकास होने से स्थानीय कलाकारों को अवसर मिलेंगे।

 

फिल्मों के माध्यम से उत्तराखण्ड के नैसर्गिक सौंदर्य को लोगों को देखने का अवसर मिलेगा। राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। अजय शर्मा ने बताया कि देहरादून में बाद हरिद्वार में फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। जिसमें लोगों का अच्छा रेस्पाॅंस मिल रहा है। इस दौरान रवि वर्मा, संदीप रोहेला, अमरदीप सिंह आदि भी मौजूद रहे।