हरिद्वार / विकासखंड लक्सर में खेल महाकुंभ 2022 में चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने पूनम मिश्रा ने प्रतिभागियों को खेल किट, शूज प्रमाण पत्र का वितरण किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट ने कहा कि खेलों में कैरियर की भी अपार संभावनाएं हैं। सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत करें और उत्तराखंड का नाम देश विदेश में रोशन करें। इस अवसर पर अमित सैनी, खेल प्रशिक्षक जसवीर सिंह, ब्लॉक कमांडर धूम सिंह, किशनपाल, रामजी तिवारी, संजय सैनी आदि उपस्थित रहे।