हरिद्वार / खेलड़ी निवासी राजपाल सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से हत्या के दौरान पहनी खून से सनी शर्ट व हत्या में प्रयुक्त पाटल बरामद किया है। जमीन के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या को अंजाम दिया था। दो दिन पूर्व राजपाल सिंह का शव अधजली अवस्था में खेत में मिला था। मृतक के पुत्र ने चाचा बाल सिंह व उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज किया था। जिला पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस विवेचना में पता चला है कि मृतक राजपाल व उसके भाई बाल सिंह के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। आए दिन दोनों के बीच जमीन को लेकर कहासुनी होती रहती थी। एसएसपी ने बताया कि मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बाल सिंह ने बताया कि भाई राजपाल को ठिकाने लगाने का मन बनाकर घटना वाले दिन दोपहर में मौका पाकर खेत में अकेले काम कर रहे राजपाल को पाटल से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया एवं पाटल को झाड़ियों में छुपा कर और घर में ताला लगाकर परिवार सहित फरार हो गया था। एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपए ईनाम देने की घोषणा करते हुए बताया कि घटना की विवेचना जारी है।