हरिद्वार / तमंचे के साथ फेसबुक व वाट्सअप पर फोटो लगाना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बहादराबाद रोहाल्की अंडर पास से टोल प्लाजा की तरफ जाने वाली सर्विस रोड से गिरफ्तार किए गए पवन कुमार पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम बौंगला बहादराबाद ने तमंचे के साथ रील्स बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दी थी। साथ ही तमंचे के साथ फोटो वाट्सअप के स्टेटस भी लगायी थी। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर एसएसपी के निर्देश पर थाना बहादराबाद पुलिस टीम ने उसे तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विजय प्रकाश, कांस्टेबल शाहआलम व होमगार्ड नवाब अली शामिल रहे।