जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य व उनके सहायक को 50000 की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने किया गिरफ्तार देहरादून से आई थी विजिलेंस टीम काफी समय से विजिलेंस टीम को मिल रही थी इन लोगों की रिश्वतखोरी की सूचनायें विजिलेंस टीम अभी भी जिला पूर्ति कार्यालय हरिद्वार में ही इन लोगों से कर रही है पूछताछ साथ ही खगाले जा रहे हैं और भी दस्तावेज।


