हरिद्वार / थाना सिडकुल पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर एक किलो से अधिक गांजा व नकदी बरामद की है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत इन्द्रलोक कालोनी तिराहा के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी तस्कर मनोज कुमार पुत्र बुधाराम निवासी ग्राम खुशरवा थाना सदरपुर जिला सीतापुर उ.प्र. हाल निवासी रावली महदूद के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 400 ग्राम गांजा तथा 11सौ रूपए नकद बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई शहजाद अली, एसआई अजय कृष्ण, कांस्टेबल सतेंद्र, गजेंद्र प्रसाद, लखन सिंह शामिल रहे।