हरिद्वार / कांग्रेस एसएसी विभाग के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष नितिन पेवल का कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। वार्ड एक हरिपुर में स्वागत के दौरान पार्टी नेतृत्व व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए नितिन पेवल ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी हैं। कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभाते हुए संगठन को मजबूत करेंगे। नितिन पेवल ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। कमरतोड़ महंगाई के चलते गरीब व मध्यम वर्गीय जनता का जीवन मुश्किल हो गया है। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने से ईमानदारी और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करने युवा निराश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि तमाम वादे कर केंद्र व प्रदेश की सत्ता में आयी भाजपा पूरी तरह विफल हो चुकी है। सरकार को महंगाई, बेरोजगारी जैसी जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट कर सरकार की नीतियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। स्वागत करने वालों में करन सिंह राणा, नितिन शर्मा, वेदान्त उपाध्याय, शिवकुमार राजपूत, सोहनलाल तोमर, नितिन यादव यदुवंशी, विशाल निषाद, गोविंद निषाद, आर्यन राठौर आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।