हरिद्वार / नवरात्र के समापन पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने श्री दक्षिण काली मंदिर में 101 कन्याओं का पूजन किया और सभी को रामनवमी की बधाई दी। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि वर्ष में दो बार आने वाले देवी भगवती के नवरात्र सभी के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। नवरात्र में सभी को देवी के सभी नौ स्वरूपों का पूजन करना चाहिए और देवी स्वरूपों कन्याओं का पूजन कर उनके संरक्षण संवर्द्धन करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन करने से मां भगवती प्रसन्न होती हैं और भक्तों का कल्याण करती हैं। भगवती की कृपा से श्रद्धालु भक्त के सभी मनोरथ पूरे होते हैं। जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है। मां भगवती की आराधना करने से सकारात्मक विचारों का उदय होता है। जिससे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी, आचार्य पवनदत्त मिश्र, प्रमोद पांडे, लाला बाबा, मुख्य पुजारी स्वामी विवेकानंद, सुधीर पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।