अग्निशमन आपात सेवा केन्द्र भगवानपुर
कबाड़ के गोदाम में लगी आग ने अख्तियार किया खतरनाक रूप, मौके पर पहुंची टीम ने किया काबू
दिनांक 6 मई 2024 की रात्रि फायर स्टेशन भगवानपुर घटनास्थल गागलहेडी रोड थाना भगवानपुर पहुंचे। घटनास्थल पर देखा तो एक कबाड़ के खुले गोदाम में भयंकर आग लगी थी और आग की लपटे आसमान छू रही थी। फायर यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाया शुरू किया। आग की अधिकता को देखते हुए फायर स्टेशन रुड़की से भी एक मोटर फायर यूनिट मंगवाई गई तथा दोनों फायर यूनिटों द्वारा पास स्थित फैक्ट्रीयों से फायर टेंडर में पानी लाकर उक्त आग को कड़ी मेहनत अथक प्रयास से बहुत जल्दी ही काबू में कर लिया।
फायर यूनिटों की तत्काल कार्रवाई से काफी सारा कबाड़ जलने से भी बचा लिया गया। आग से उक्त खुले मैदान में रखा कबाड़ जल गया था अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। उक्त कबाड़ गोदाम शाहिर पुत्र श्री शफीक निवासी चाचक चौक गागलहेडी रोड थाना भगवानपुर का होना बताया गया है। आग लगने के कारणो का पता लगाया जा रहा है। व्यवस्था बनाने के लिए थाना भगवानपुर का पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद था।
फायर स्टेशन भगवानपुर टीम-
1 केशव दत्त तिवारी (प्रभारी अग्निशमन अधिकारी भगवानपुर)
2 चालक दीपक चौहान
3 फायरमैन जुलफान ख़ान
4 फायरमैन सतपाल
5 फायरमैन सतीश कुमार
6 फायरमैन अजय रावत
फायर स्टेशन रुड़की टीम-
1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2चालक नरेंद्र सिंह तोमर
3 फायरमैन हरिश्चंद्र राणा
4 फायरमैन शंकर कुमार
5 फायरमैन रविन्द्र सिंह