हरिद्वार / ओमपुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार दो लोगों को सकुशल बचा लिया। बीती देर रात ढाई बजे के आसपास कोटद्वार से हरिद्वार आ रही एक कार अनियंत्रित होकर कार में सवार दो लोगों सहित ओमपुल के पास नहर में जा गिरी। घटना की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस के एसआई प्रवीण रावत सहयोगी पुलिसकर्मियों समेत मौके पर पहुंचे। थाना कनखल पुलिस और जल पुलिस भी मौके पर पहुंची। जल पुलिस व अन्य पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे अजय पुत्र संतोष सिंह रावत निवासी झंडी चैड पश्चिमी थाना कोटद्वार व गणेश कुमार पुत्र हरीशचंद ग्राम व पोस्ट अमसौड थाना कोटद्वार को रस्सियों के सहारे सकुशल बाहर निकाल लिया। कार को भी हाइड्रा मशीन के सहारे बाहर निकाल लिया गया।